November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम की 5 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम की 5 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आनलाइन क्विज़ और निबंध प्रतियोगिता और परिसर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. सी. ममगाई जी के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत “नशीले मादक पदार्थों के सेवन से परिवार पर दुष्प्रभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें समस्त छात्रों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान- सविता, द्वितीय स्थान- श्रुति, तृतीय स्थान- अजय और अंजली संयुक्त रुप से प्राप्त किया गया।

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नशीले पदार्थों के सेवन और दुष्प्रभाव संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान- अदिति, द्वितीय स्थान- रेशमा, तृतीय स्थान- अरुण ने प्राप्त किया।

नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान (क्लीन एवं ग्रीन) कार्यक्रम चला गया जिसमें समस्त छात्र-छात्रों, प्राध्यापकों और कार्यालय कर्मचारियों ने सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी आर भद्री, डॉ. अन्धरुति शाह राठी, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबीत कुमार बिहान, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ अरविंद नारायण डॉ. गोविंद कुमार, श्री प्रकाश चंद्र और कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author