राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विभाग की विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डाँ०अतुल चंद की अध्यक्षता मे किया गया । इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार द्वारा विभाग के विभागीय परिषद हेतु प्रतिनिधियों का निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया गया।

जिसमे अध्यक्ष पद हेतु कु० प्रियंका परिहार (बी०ए० पंचम सेमेस्टर) उपाध्यक्ष पद हेतु दिनेश भट्ट (बी०ए० तृतीय सेमेस्टर) कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रीति बोनाल, (बी०ए० प्रथम सेमेस्टर) विभाग प्रतिनिधि पद हेतु मनीष पंत, (बी०ए० पंचम सेमेस्टर) सूचना प्रसारण प्रतिनिधि पद हेतु शंशाक ऐरी, का चयन किया गया।

विभिन्न पदों पर प्रस्तावक व अनुमोदक किरन धामी, खष्टी परिहार, तुषार सेलाल, रेनू, नीलम, करिश्मा बोरा, अमित वर्मा रहे। इतिहास विभाग द्वारा विभागीय परिषद गठन उपरांत  स्टाप ड्रग एडिक्शन विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता मे मनीष पंत,किरन धामी,दिनेश भट्ट को क्रमशः प्रथम स्थान, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l खष्टी परिहार को सांत्वना पुरस्कार प्रदत्त किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता मे खष्टी परिहार, लताशा भट्ट,दिनेश भट्ट को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l प्रीति बोनाल प्रथम सेमे० एवं नीतू प्रथम सेमे० को सांत्वना पुरुस्कार प्रदत्त किये गये। निर्णायक मंडल मे डाँ० जगत सिंह कठायत, डाँ० नवीन कुमार, डाँ० के०एस०राना मौजूद रहे।

इस अवसर पर डाँ० आर०के०तिवारी, डाँ० विकेश सिंह, डाँ० नक्षत्र पाठक, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री कवीन्द्र जोशी, श्री मनोज, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी, श्री विकास, छात्र संघ अध्यक्ष हेमराज पंत, महासचिव टिकेन्द्र बिष्ट, सचिव, रेनू चलाल व विभाग के समस्त छात्र-छात्रा मौजूद रहे।