राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्य डाँ० सुभाष चंद्र वर्मा के दिशा-निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

अंतिम दिवस मे नोडल अधिकारी डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को गत् दिवसों मे उद्यमिता के क्षेत्र मे विभिन्न आयामों का पुनरावलोकन कराया गया। तत्पश्चात् जिला समन्वयक श्री मनमोहन बोरा जी द्वारा उद्यमिता रजिस्ट्रेशन प्रकियाओं को पूर्ण कराया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अवस्थी जी, डिप्टी प्रबंधक उद्योग विभाग, पिथौरागढ द्वारा विभिन्न केंद्रीय व राजकीय योजनाओं के संदर्भ मे छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाँ० अतुल चंद जी द्वारा छात्रों को उद्यम के क्षेत्र की विभिन्न जानकारियों से अवगत् कराया गया। अंतिम चरण मे छात्रों के उपयोगी फीडबैक लिये गये।

कार्यक्रम का संचालन डाँ० संदीप कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा, डाँ० आर के तिवारी, डाँ० चंद्रकांत तिवारी, डाँ० भगवत जोशी, डाँ० सुनील कुमार, डाँ० पिंकी, डाँ० के०एस० राणा, अरुणा जी, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री विरेन्द्र जंगपांगी, श्री मनोज, श्रीमती देवकी व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी छात्र मौजूद रहे।

About The Author