January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के डॉ॰ संदीप कुमार ने जेएनयू में पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं उन्नयन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

बलुवाकोट (पिथौरागढ़): मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आयोजित पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं उन्नयन कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, बलुवाकोट के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ॰ संदीप कुमार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

यह प्रशिक्षण शिक्षण की विविध विधाओं, शैक्षिक तकनीकियों में हो रहे परिवर्तनों, शोध परियोजनाओं एवं शोध गुणवत्ता जैसे विषयों पर केंद्रित रहा।

इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जेएनयू जैसी अग्रणी राष्ट्रीय संस्था की शिक्षण प्रणाली, पठन-पाठन पद्धतियाँ, शोध कार्यों का वातावरण, पुस्तकालय एवं डिजिटल संसाधनों का उपयोग तथा मूल्यांकन की प्रक्रियाओं को नज़दीक से समझना था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने कुतुब मीनार, अक्षरधाम, राष्ट्रीय संग्रहालय और हुमायूँ मकबरा जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण किया।

इस कार्यक्रम में राज्यभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों से चयनित 40 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जेएनयू के संकाय सदस्यों के साथ संवाद के दौरान प्राध्यापकों ने शैक्षणिक गतिविधियों, परियोजना-आधारित शिक्षण, सतत मूल्यांकन, बहस-विमर्श तथा शोध-परामर्श जैसी प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन किया।

प्रतिभागियों का मानना है कि इस अनुभव से उन्हें नवीन तकनीकों, शोध-उन्मुख दृष्टिकोण और छात्र-केंद्रित शिक्षण विधियों को अपनाने की प्रेरणा मिली है।

महाविद्यालय वापसी पर प्राचार्य डॉ॰ सुभाष चंद्र वर्मा ने डॉ॰ संदीप कुमार से इस शैक्षणिक भ्रमण के अनुभव साझा करने को कहा गया तथा महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति हेतु प्राप्त तकनीकों एवं विधियों को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अंत में, डॉ॰ संदीप कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ॰ धन सिंह रावत तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रो० विश्वनाथ खली व कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों के प्रति इस शैक्षणिक नवाचार एवं प्रेरक पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

About The Author