आज दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अतुल चन्द, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र पाल तथा क्रीड़ा प्रभारी डॉ नवीन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुई।
तदोपरांत चाँदनी एवं सहयोगियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा सांकेतिक रूप में गोला फेंक कर आज के खेल की औपचारिक शुरुआत की गई।
आज प्रथम दिवस क्रमश: गोला फेंक बालिका वर्ग, बालक वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग एवं कबड्डी बालक वर्ग और बालिका वर्ग आयोजित किया गया।
पूरे खेल में प्रतिभागियों ने मनोयोग एवम पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
आयोजन के उपरांत गोला फेंक के निर्णायक मंडल डॉ नवीन कुमार, डॉ सुधीर जोशी तथा डॉ नक्षत्र पाठक द्वारा बालिका वर्ग में क्रमशः चांदनी द्वितीय सेमेस्टर को प्रथम स्थान, संजना सेलाल और कुमकुम स्नातक प्रथम को द्वितीय एवम तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
तथा बालक वर्ग में क्रमशः अभिषेक पैंतोला को प्रथम उमेश धामी को द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर बादल नेगी और विनोद सिंह संयुक्त रूप से रहे।
दूसरी कड़ी में खो-खो में टीम A जिसके कप्तान चांदनी एवम टीम संध्या बोनाल, ममता,लताशा भट्ट, रोशनी,संजना चुनारा, प्राची सीपाल, प्रेरणा दरियाल तथा अमीषा वर्मा को निर्णायक मंडल डॉ आर.के.तिवारी, डॉ संदीप कुमार तथा डॉ नक्षत्र पाठक द्वारा विजयी घोषित किया गया।
क्रीड़ा आयोजन की तीसरी कड़ी में कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल डॉ संदीप डॉ सुधीर जोशी और डॉ के.एस. राणा द्वारा क्रमशः बालक वर्ग में टीम B के खिलाड़ियों मनीष धामी, लोकेश भट्ट, हंसराज ठगुन्ना, बादल नेगी, भूपेंद्र धामी,दीपक धामी,प्रशांत धामी।
तथा बालिका वर्ग में टीम A के खिलाड़ियों चान्दनी, योगेश्वरी चंद, यशोदा दानु, कुमकुम, संजना चुनारा,संजना सेलाल
को विजयी घोषित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को क्रीड़ा परिषद की तरफ से टी-शर्ट एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा, डॉ संदीप कुमार डॉ सुधीर जोशी डॉ के.एस. राणा, डॉ नक्षत्र पाठक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रबंधन में श्री वीरेंद्र जंगपांगी, श्री ईश्वर सिंह, श्री कवींद्र जोशी, अनीता, आशा देवकी मनोज विकास द्वारा पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया गया।