शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में कल 12-12-2024 को पुरातन छात्र परिषद् की बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के गठन का उद्देश्य पूर्व छात्रों को महाविद्यालय से जोड़कर महाविद्यालय के हित में कार्य करना है। हम सबने मिलकर एक साझा मंच तैयार करना है। जहां महाविद्यालय के भावी विकास को गति मिलने के साथ ही अध्यनरत हमारे समस्त छात्रों का भविष्य उज्ज्वल और बेहतर हो। इसके लिए उन्होंने कई संस्थानों के पुरातन छात्रों के उदहारण प्रस्तुत किए ।
यहां पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी ने कहा जैसे भी हो हमने महाविद्यालय के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पंत ने महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किए ।
पूर्व छात्र संघ सचिव संदीप भंडारी ने महाविद्यालय के छात्र जीवन से जुड़े हुए संस्मरणों को साझा किया।
डॉ. ईप्सिता सिंह ने पुरातन छात्रों से जुड़े हुए कार्यों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की। डॉ. दीपक ने परिषद् की योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरातन छात्र परिषद् के प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल ने परिषद् के भावी कार्यवृत प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य समेत उपस्थित सभी पूर्व छात्रों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. जयति दीक्षित, श्रीमती ममता पाण्डे, श्री भास्करानंद पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, कार्यालय सहायक श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी आदि उपस्थित रहे।