Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में प्राचार्य प्रो.के.सी.दुदपुड़ी के विदाई समारोह का आयोजन

Img 20241123 Wa0005

पौड़ी गढ़वाल, ‌‌मजरा महादेव। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण के फलस्वरुप प्राचार्य प्रो.के.सी.दुदपुड़ी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर कॉन्फ्रेंस हॉल आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने प्राचार्य प्रो.के.सी.दुदपुड़ी को एक कुशल प्रशासक, प्रबंधक एवं समन्वयक बताया।

इस अवसर पर प्राचार्य संग अपनी यादों को चिरस्थाई करने के लिए महाविद्यालय परिवार ने अपनी ओर से प्राचार्य को पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ देकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रो.के.सी.दुदपुड़ी ने 30 अक्टूबर 2017 को राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में प्राचार्य का पदभार संभाला था। राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य जी का 7 साल कार्यकाल उपलब्धियां भरा रहा है।

आज के इस विदाई समारोह में अपना वक्तव्य रखते हुए प्रोफेसर दुदपुड़ी ने कहा कि मेरे कार्यकाल की समस्त उपलब्धियों का श्रेय महाविद्यालय परिवार को जाता है। उन्होंने भव्य विदाई समारोह के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ.संजेश कुमार, डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ .दीपक कुमार, डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ. प्रियंका भट्ट, डॉ.आशीष घिल्ड़ियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, सुनील सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं व दीपक चन्द्र त्रिपाठी, दिवाकर रावत ने भी प्राचार्य को भावभीनी विदाई दी।







 

About The Author