आज दिनांकः 07/10/2024 को राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में गढ़ -भोज दिवस, जिसका विषय था” गढ़भोज से निरोगी काया’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ० रीता सचान द्वारा विषय पर पीपीटी के माध्यम से जड़ी-बूटी एवं उत्तराखंड के परम्परागत खाद्य पदार्थों के प्रकार तथा महत्व पर प्रकाश डाला गया।
तथा इनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था को Moneyorder Economy से Global Economy तक की सभांवनाओं को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का आयोजन डॉ० अमित कुमार शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर छात्रा सानिया बी०ए० पंचम सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान पर छात्रा सानिया बी०ए० प्रथम सेमेस्टर रही, कार्यक्रम रोचक एवं सोहार्दपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० अनिल कुमार कटियार, डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० पूनम धस्माना, श्रीमती पूनम पुस्तकालयाध्यक्ष श्री विशाल सिंह बिष्ट श्री विजय सिंह नेगी श्री अब्दुल रहमान एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोंजक डॉ० कविता रानी (समाजशास्त्र) द्वारा किया गया।