राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत स्वामी अजरानंद विद्यालय हरिद्वार में “गंगा संरक्षण एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी स्वंयमा नंद जी महाराज द्वारा सरस्वती माता को पुष्प चढ़ाकर , दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरिद्वार नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा संरक्षण हेतु आगे बढ़कर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। स्वामी अजर धाम के उपाध्यक्ष स्वामी विचित्रा नंद महाराज जी द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा नदी को अविरल निर्मल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया जिससे गंगा संरक्षण में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सकें।
नमामि गंगे अभियान से जुड़े डा.मुकेश कुमार गुप्ता ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में नदी प्रवाह तंत्र के महत्व से परिचित कराया। नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा ने कहा जितनी भी सभ्यताएं विकसित हुई है सभी नदियों किनारे विकसित हुई है गंगा को प्रदूषणमुक्त करने के लिए संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है एवं कूड़ा निस्तारण का बेहतर प्रबंधन एवं प्रदूषित जल को गंगा में जाने से रोकने के लिए नगर निकायों के साथ साथ जन जागरूकता का भी महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर
पर्यावरण सरंक्षण से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं विजेता छात्र-छात्राओं को स्वामी अजरानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा एवं डा.मुकेश कुमार गुप्ता , डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सभी छात्र छात्राओं को गंगा को प्रदूषणमुक्त करने हेतु शपथ दिलायी गई।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता