January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

आज दिनांक 07 नवंबर, 2025 को राजकीय महाविद्यालय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल में 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य तथा एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार ने की।

इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण रूप से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में सिमरन, बी०एस-सी० पंचम सेमेस्टर ने, प्रथम, अंजली, बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय तथा कल्पना बिष्ट,बी०एस-सी० तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में स्नेहा एवं कल्पना ने प्रथम, समृद्धि एवं सायना ने द्वितीय तथा संजना, सानिया एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में एकल गायन प्रतियोगिता में सन्तोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी प्रतियोगिताएं डॉ० हिमानी बिष्ट और योगा शिक्षिका श्रीमती विजया पंवार के निर्णयन में संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अवधेश कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ० दीप्ति माहेश्वरी के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राकेश इस्टवाल, डॉ० कुमार विमल लखटकिया, डॉ० सन्दीप कुमार, डॉ० विपिन चन्द्र, डॉ० वीर सिंह डॉ० अर्जुन रवि, डॉ० किशोरी लाल शाह, डॉ० मनवीर सिंह, डॉ० एच० के० सेमवाल सहित समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed