Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गोलापार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित “दानोत्सव कार्यक्रम”

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गोलापार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राथमिक विद्यालय किशनपुर गोलापार में “दानोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवी NSS गीत गाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर पहुंचे।

दानोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा बेलवाल,शिक्षक श्री बलवंत सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारीयों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

तदुपरांत स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे कलर, पेंसिल, कॉपी आदि का वितरण किया गया उसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा “सामान्य ज्ञान एवं सामाजिक व्यवहार” विषय पर आधारित ज्ञान का दान संबंधित कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के समीपस्थ निवासरत जरूरतमंदों परिवारों को वस्त्रो का दान भी स्वयंसेवियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में समस्त स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में समीपस्त क्षेत्रो किशनपुर,बसंतपुर, मदनपुर में जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

दानोत्सव कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं समीपस्त क्षेत्रों में “स्वच्छता कार्यक्रम” का आयोजन करते हुए संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम करते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया था।

दानोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव जोशी एवं डॉक्टर किरण जोशी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

संबंधित दानोत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयो, स्वयंसेवियो, अभिभावकों एवं प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों दुर्गा देवी ,काव्य, निर्मला, गोरी, गुंजन, अंजलि ,भावना, कुंती ,सागर ,अर्जुन , लखन, योगेश आर्य, कन्हैया, ललित, गुंजन ,कंचन, राखी, कुलदीप, निकिता ,कामिनी, बेबी, खुशी, शगुन ,कनक ,गीता, आरुषि, नीतू, राधिका ,निर्भय ,बृजेश सहित समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

About The Author