आज दिनांक 22 दिसंबर 2026 को राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गोलापार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में तृतीय “एक दिवसीय शिविर” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शारीरिक सत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवीयो ने NSS गीत गाते हुए महाविद्यालय के समीपस्थ क्षेत्र जैसे मदनपुर,बसंतपुर, किशनपुर , कल्याणपुर में जाकर “राष्ट्रीय गीत” के 150 साल पूर्ण होने पर आधारित रैली एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं नर्मदेश्वर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए साफ सफाई की गई।
एकदिवसीय शिविर के बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय गीत पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम डॉक्टर डी०सी०पांडे द्वारा “राष्ट्रीय गीत – परिचय” विषय पर विस्तृत व्याख्यान स्वयंसेवियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर कैलाश कॉलोनी द्वारा वंदे मातरम् गीत की कालजयी रूपरेखा को बहुत विस्तृत तरीके से बताया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से संस्कृत विभाग के डॉक्टर बी०सी० मठपाल एवं NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारीयों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव जोशी एवं डॉक्टर किरन जोशी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
संबंधित एकदिवशीय शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भारती बहुगुणा, डॉक्टर भारती , डॉक्टर बसंत कुमार नेगी ,डॉक्टर बुशरा, डॉ सुरेश जोशी, डॉक्टर रीमा आर्य, डॉ पी०सी०मठपाल, डॉ आशीष अंशु , डॉ पूजा ध्यानी, डॉ कंचन जोशी, डॉ सुरभि गुप्ता, सहित समस्त कर्मचारीयो, स्वयंसेवियो एवं अभिभावकों द्वारा खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समान नागरिक संहिता विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हुआ कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन
लखनऊ: रुद्र विहार कॉलोनी इंदिरा नगर में हुआ अखंड रामायण, सामूहिक हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन