राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश कलौनी के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय के द्वारा शिविर पर आए समस्त छात्र-छात्राओं को कैंप में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम के शारीरिक सत्र के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कल्याणपुर गौलापार क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा उसके पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय परिसर , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण एवं नर्मदेश्वर जल परियोजना में स्वच्छता एवं साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में श्रीमती नीता भट्ट द्वारा उद्यमिता के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डालते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष में उद्यमिता अपनाने हेतु प्रेरित किया। श्रीमती नीता भट्ट द्वारा उनके महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे “मोमबत्ती उद्योग” के बारे में भी समस्त छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा करने आए समस्त क्षेत्रवासियों, महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव जोशी, डॉ किरन जोशी द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी.सी. पांडे, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ पी.सी.मठपाल, डॉ बुशरा मतीन,डॉ दीपक दयाल, डॉ कंचन जोशी, डॉ सुधीर जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About The Author