राजकीय महाविद्याल खाड़ी में स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।महाविद्याल प्राचार्य के द्वारा ध्वजारोहाण के पश्चात निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को छात्र /छात्रों के सम्मुख पढ़ा गया। वीर शहीदों को याद करते हुए शौर्य दीवार पर पुष्पाजलि अर्पित की गयी।

महाविद्याल के छात्रों कुo काजल, संजना, मीनाक्षी, उर्मिला, स्वाति, प्रीति, अमन भंडारी, एवं हिमांशु आदि ने देश भक्ति गीत, भाषण तथा लोकनृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर महाविद्याल के प्राध्यापको ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की छात्र/छात्रों को अपने मौलिक एवं नैतिक कर्तव्यों के साथ -2 देश हित में कार्य करते रहना चाहिए।

आज कल महिलाओं के साथ हो रही दुःखद घटनाओ के विरुद्ध हमको एक जुट होना होगा। महाविद्याल के प्राचार्य ने इस अवसर पर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रसशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा की हमें एकजुटता के साथ चलकर देश के आर्थिक, सामाजिक विकास को बढ़ावा देना होगा।

आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहीद सूबेदार अजय रौतेला की धर्मपत्नी विमला देवी रही हैं।

इस अवसर पर महाविद्याल की प्रोफेसर डाo निरंजना शर्मा, डाo ईरा, डाo शनव्वर, डाo मीना, डाo अनुराधा राणा, प्रधान सहायक बिष्ट, पंकज, दीपक, आशीष, मनीषा, हितेश एवं छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।