December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महा० बलुवाकोट मे छात्र-छात्राओं के लिए निर्वाचक नामावली मे नाम जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240924 Wa0068

आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ के निर्देशानुक्रम मे राजकीय महा० बलुवाकोट मे आदरणीय प्राचार्य डाँ० सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को निर्वाचक नामावली मे जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की कैंपस एम्बेसडर डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय पिथौरागढ के नोडल अधिकारी श्री पुष्कर भाटिया जी को निर्वाचक नामावली संबंधी जानकारी प्रदत्त करने हेतु मंच पर आमंत्रित किया गया।

श्री पुष्कर भाटिया जी द्वारा छात्रों को आनलाइन व आफलाइन माध्यम से फार्म 6 भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदत्त किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ० सुभाष वर्मा जी द्वारा छात्रों को लोकतंत्र मे मत के महत्व व छात्रों की भूमिका विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदत्त की गयी‌।

कार्यक्रम मे 47 छात्रों द्वारा आनलाइन व आफलाइन माध्यम से फार्म 6 भरकर निर्वाचक नामावली मे अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डाँ० नवीन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे डाँ० संदीप कुमार, डाँ० भगवत जोशी, व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी, क्षेत्र पटवारी श्री सुरेन्द्र सिंह धामी, बी०एल०ओ० श्रीमती सुम्मी देवी, श्रीमती अंजलि, व महाविद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत मे डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी आगुंतकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

About The Author