दिनांक 8 अगस्त 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय इस दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा अध्यक्षता की गई।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को आगे बढ़ने का एक अवसर मिला है, क्योंकि वर्तमान समय में स्वरोजगार द्वारा हम अनेक लोगों को रोजगार दे सकते हैं।हमें अपने अंदर जो एक कौशल का गुण छुपा है, इसको बाहर निकलना होगा,जिससे कि हम आत्मनिर्भर बन सके और स्वरोजगार को भी बढ़ावा दें।

महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना इकाई की नोडल नोडल अधिकारी डॉ हिमानी, तथा प्रशिक्षित मैटर डॉक्टर विद्या एवं रेखा ने छात्रों को देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा महाविद्यालय में आयोजित होने वाले आगामी बूट कैंप में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करने के लिए कहा गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया गया साथ ही छात्रों को अपने आसपास की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया।