December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी में हुआ प्रथम शिक्षक अभिभावक संघ का गठन- चंद्र मोहन सिंह बने अध्यक्ष

Img 20240920 130808

हरिद्वार: आज दिनांक 20 सितम्बर को राजकीय मॉडल महाविद्यालय,मीठीबेरी हरिद्वार में आई क्यू ए सी के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम की अध्यक्षता में,महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता ,समस्या निवारण एवं सुझाव था। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा के द्वारा किया गया।आयोजन का शुभारंभ स्वागत गीत एवं परिचय से हुआ।

Img 20240920 Wa0009

तत्पश्चात कार्यक्रम समिति के संयोजक प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला,तथा नई शिक्षा नीति से संबंधित आवश्यक बिंदुओं को अभिभावकों के समक्ष रखा।

महाविद्यालय में चल रही पठन-पाठन,अनुशासन एवं शैक्षणिक गतिविधियों के विषय पर वार्ता हुई।इसके बाद इन विषयों पर सुझाव आमंत्रित किए गए।

प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु शिक्षक अभिभावक अंतर संबंधों को आवश्यक बताया।

शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति सचेत रहने, छात्रों से वार्तालाप करने, एवं महाविद्यालय में 75% उपस्थिति नितांत आवश्यक बताया।

प्राचार्य ने कहा हमारे महाविद्यालय के द्वारा बी कॉम ,बी ए सी खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। श्रीमती सुनीता शर्मा,श्री चंद्र मोहन,श्रीमती मगन देवी, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती कुसुम, श्री चंद्र मोहन सिंह रावत, श्रीमती ममता, श्रीमती सुलोचना देवी श्री अनिल कुमार श्री दौलत राम श्री राजेंद्र सिंह चौहान श्री पूरन सिंह रावत आदि अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वसहमति से अध्यक्ष -श्री चंद्र मोहन सिंह, उपाध्यक्ष -श्री पूरन सिंह , कोषाध्यक्ष — श्री चंद्र मोहन सिंह रावत, उपमंत्री –श्रीमती सुनीता शर्मा को बनाया गया ।

आज के कार्यक्रम में डॉ० आशुतोष कुमार,डॉ०सुनील कुमार ,डॉ अरविंद वर्मा ,डॉ०कुलदीप चौधरी, डॉ देशराज सिंह,डॉ सुनीता बिष्ट ,डॉ०सुमन पाण्डे, कार्यालय से श्री शशिधर उनियाल,श्रीमती पूनम, कुलदीप, सूरजपुंडीर आदि

About The Author