November 1, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से दिनांक 4 अप्रैल 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 -दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बारहवे दिवस पर महाविद्यालय के फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्र- छात्राओं को उद्यमिता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सफल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को बताया कि हैंडीक्राफ्ट, प्राकृतिक उत्पाद, सिलाई कढ़ाई, बुनाई, प्रमाणिक फसलों, हार्टिकल्चर प्रोडक्ट्स आदि की अच्छी प्रकार से पैकेजिंग करके भी हम बढ़ती हुई बाजार मांग के अनुरूप आपूर्ति कर सकते है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय उद्यमी, समाज सेवक एवं चिकित्सक डॉ. मनवर सिंह रावत ने महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपनी उद्यमिता की कहानी को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि अगर हमे जीवन में कुछ अच्छा करना है तो अनुशासन एवं व्यवहार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसी से समाज में हमारी पहिचान एक अच्छे उद्यमी के रूप में हो सकती है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सतवीर ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस से बारहवे दिवस तक किए गए समस्त क्रियाकलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया एवं 12- दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त मुख्य अतिथियों, मुख्य वक्ताओं, प्राध्यापकों, कार्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया।

द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ. उर्वशी ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य है इसलिए हमे अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग कैरियर संवारने में करना चाहिए ताकि हम समाज में एक अच्छा उद्यमी बन सके।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. खिलाप सिंह एवं सतीश सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी के निर्देशन में समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने फीडबैक रिपोर्ट को तैयार किया गया।
इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापको, ऑफिस स्टाप आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया है।

About The Author