December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजित

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत की गरिमामय उपस्थिति में एक दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया, जिसमे छात्र छात्राओं ने विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सतवीर ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व को बताते हुए छात्र छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित किया।

इन्होंने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरित करते हुए कहा कि खेल -कूद हार जीत का परिणाम नही है बल्कि खेल समर्पण और मेहनत है सुनहरे भविष्य का। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा उन्हें प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रेशमा, कीर्ति, प्रमिला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में ललित, प्रियांशु कंडारी, गौरव सिंह, नितिन गौड़ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में पूनम, कृतिका, रेशमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह एवं डॉ. उर्वशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सयोजक डॉ. सतवीर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में सतीश सिंह, अनूप बिष्ट, पल्लभ नैथानी एवं गांधी ने कार्यक्रम को आयोजित करने में विशेष सहयोग दिया।

इस राष्ट्रीय खेल महोत्सव के सुअवसर पर सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author