November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, पैठाणी में धूम-धाम से मनाया गया संविधान दिवस

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, पैठाणी में संविधान दिवस का सफलतापूर्वक एवं गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. खिलाप सिंह के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कल्पना रावत (बीबीए विभाग) और उनकी समिति के सदस्य डॉ. दिनेश रावत (बीबीए विभाग) एवं डॉ. प्रकाश फोंदणी (बी.एससी. बॉटनी विभाग) की देखरेख में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुई, जिसने पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का वातावरण बना दिया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिनका उपस्थित सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कल्पना रावत (बीबीए विभाग) ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस का महत्व एवं इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समझाई।

इसके बाद डॉ. प्रकाश फोंदणी ने संविधान में वर्णित अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना कितना आवश्यक है।

महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पुनीत वर्मा (बीसीए विभाग ) ने भी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार छात्रों के समक्ष रखे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ. दिनेश रावत ने छात्रों को संवैधानिक प्रावधानों और अनुच्छेदों की महत्वपूर्ण जानकारी सरल भाषा में प्रदान की।

कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कल्पना रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों—डॉ. दिनेश रावत और डॉ. प्रकाश फोंदणी—के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय के सभी स्टाफ, समस्त फैकल्टी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में डॉ. पुनीत वर्मा, डॉ. आलोक कंडारी (भौतिकी विभाग) , प्रशासनिक अधिकारी -सतीश सिंह, पल्लव, राहुल, अनूप बिष्ट , अर्चना, सीमा देवी तथा अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

About The Author