पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को राजकीय ब्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में करियर काउंसलिंग समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम सयोजक डॉ. कल्पना रावत ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस सत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), कोटद्वार के श्री भूपेंद्र सिंह रावत (BM) और श्री अजय रावत (STM) ने प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्रों को बचत की भावना, जीवन बीमा की महत्ता और वित्तीय सुरक्षा पर जानकारी दी।
सत्र के दौरान, विशेषज्ञों ने टर्म प्लान, एंडोमेंट प्लान और बचत-लिंक्ड योजनाओं पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने बीमा नीतियों, प्रीमियम और कर लाभों पर सवाल पूछे।
इस सत्र में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापको में डॉ. दिनेश रावत, डॉ. पुनीत वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर , डॉ. उर्वशी, डॉ. प्रकाश फोंदणी तथा ऑफिस स्टाफ में श्री अनुप बिष्ट, आशीष कश्यप, पल्लव नैथानी और राहुल रावत सहित कई संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सत्र अत्यंत रोचकपूर्ण एवं उपयोगी रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने वित्तीय सुरक्षा के महत्व को बेहतर ढंग से समझा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।