November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में रक्तदान शिविर का आयोजन

आज दिनांक 18 /11/ 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स एवं रेंजर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं वीर फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम.एस पंवार जी ने किया। इस अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है । रक्तदान सभी दानो में से सर्वोपरि दान है । रक्त को प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है । इसकी पूर्ति रक्तदान से ही हो सकती है इसलिए हम सभी को बढ़ चढ़कर रक्तदान में सहयोग करना चाहिए।

रेड क्रॉस प्रभारी डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि यह एक जीवन रक्षक कार्य है जो जरूरतमंदों की जान बचाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन सिंह गुसाईं ने कहा कि रक्तदान निस्वार्थ दान है जो कि सीधे मानवता की सेवा से जुड़ा है। डॉ गुसाईं ने कहा रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी की जिंदगी को बचा सकता है। यह एक ऐसा दान है जो हमें अपने शरीर से दिया जा सकता है और किसी की जिंदगी में नया जीवन भर सकता है। रक्तदान करने से न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि इससे हमारे शरीर को भी कई फायदे होते हैं।

रेंजर लीडर रेखा चमोली ने कहा कि हमारे देश में प्रतिदिन बहुत सारे रोगियों को रक्त की जरूरत पड़ती है यदि हम सब समय समय पर रक्त दान करें तो कई लोगों की जान बच सकती है।

इन दिनों महाविद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन का कार्य चल रहा है इसके बाबजूद भी प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं द्वारा 35 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.यतीश वशिष्ठ, डॉ कविता काला, डॉ डिम्पल भट्ट, डॉ धर्मेन्द्र राठौड़ , रेखा चमोली, डॉ पूजा रानी, डॉ विनोद साह, डॉ कपिल सेमवाल , डॉ श्रुति चौकियाल और वीरा फाउंडेशन के शेखर ,यशवीर सिंह राणा और सिटी ब्लड बैंक से अनुज, अमित,शीतल,करिश्मा चौधरी,उर्वशी उपस्थित थे।

About The Author