देहरादून: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में 77 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया ।
एन.सी.सी .वेषभूषा में सुसज्जित महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अनुशासित तरीके से परेड करते हुए मंच तक आए तथा कमांडर के निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ,इसी क्रम में उन्होंने “हम सब भारतीय है “गीत गाकर सभी को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया ।
कार्यक्रम की समारोहक डॉ. अनीता चौहान ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया तथा कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं ।
महाविद्यालय के छात्र शशांक ने अपने भाषण में सभी छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया ।
इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्रा ने “ऐ मेरे वतन के लोगों “गीत की प्रस्तुति दी तथा मदन सिंह गोनिया ने कुमाऊँनी गीत के माध्यम से एक फौजी का संदेश दिया जो अपनी माँ से कहता है कि माँ मुझे जाने की इजाज़त दे मेरे बुलावे की चिट्ठी आ गई है ।
एन. सी.सी.की छात्राओं के द्वारा भी संदेशे आते है गीत पर नृत्य की दर्शनीय प्रस्तुति दी । देश भक्ति के नारों से महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया ।
थत्यूड महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ वीरेंद्र लिंगवाल भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
अंत मे प्राचार्य महाविद्यालय ने सभी को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व को मनाना सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी होती है यह पर्व हमे बताता है कि 15 अगस्त 1947 को जब हमारा देश बरसों की दासता से मुक्त हुआ था ,तब अपने देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के हमारे द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान को अपनाया गया तथा 26 जनवरी 1950 इसे लागू किया गया ,जिसके उपलक्ष्य मे गणतंत्र दिवस मनाया जाता है संविधान हमारें अधिकार और कर्तव्यों के विषय मे विस्तार से जानकारी देता है।
इसलिए आज हम सभी यह प्रतिज्ञा करते है की हम अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करेंगे ,यही मातृ भूमि पर न्योछावर होने वाले वीरों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण ,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित वी।


More Stories
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित
हरिद्वार:गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनौरी पी.जी. कॉलेज में मेधावी छात्रा अपूर्वा को किया सम्मानित