October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के वाणिज्य संकाय में चल रहे प्रोजेक्ट गौरव के तहत 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन आमंत्रित वक्ता डॉ.अविनाश भटनागर ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) वी. पी.अग्रवाल के अनुरोध पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं जैसे-बीमा,आपातकालीन फंड,बचत और पूंजी निवेश,रिटायरमेंट के बाद की योजना आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

उन्होंने लाभजनक पूंजी निवेश को सुरक्षित भविष्य और आर्थिक स्थिरता के लिए आवश्यक बताया। शेयर और म्यूचुअल फंड के बीच के अंतर को समझाते हुए उन्होंने सिप की खूबियों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।उन्होंने स्मॉल कैप ,लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप ,गोल्ड बॉन्ड आदि पर महाविद्यालय के स्टाफ की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

साथ ही छात्र छात्राओं को शेयर बाजार में पूंजी निवेश कैसे करें इसके बारे में बताया।इस अवसर पर प्रोजेक्ट गौरव की महाविद्यालय इकाई की नोडल अधिकारी प्रो.ज्योति खरे द्वारा प्राचार्य का आभार जताया गया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. एस . सी. नौटियाल, प्रो.वशिष्ठ,प्रो.पूजा कुकरेती, प्रो.जी.सी.डंगवाल,डॉ.कविता काला , डॉ.डिंपल भट्ट, डॉ.अनिता चौहान. डॉ.सरिता तिवारी, डॉ.आशुतोष मिश्रा, डॉ.रामचंद्र सिंह नेगी, डॉ. नैनवाल, डॉ.रेखा चमोली,डॉ. लीना रावत, डॉ.नीलम आर्या ,ममता राजपूत आदि उपस्थिति रहे।साथ ही पूर्व छात्र श्रीकांत शर्मा, भरत कोहली,मनप्रीत सप्पल का विशेष सहयोग रहा।

About The Author