राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत देव भूमि उद्यमिता विकास योजना का बारह दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महाविद्यालय की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

प्रो.ज्योति खरे ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए उद्यमिता विकास योजना कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ ,डॉ.दीपक चौहान,कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ.चंद्रशेखर जोशी ,प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल,कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रो.पूजा कुकरेती का स्वागत करते हुए बारह दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी तथा मंचासीन डॉ.दीपक चौहान,डॉ.चंद्रशेखर जोशी,प्राचार्य महाविद्यालय,प्रो. पूजा कुकरेती का महाविद्यालयों के सम्मानित प्राध्यापकों प्रो.यतीश वशिष्ठ,प्रो.गिरीश कुमार डंगवाल ,प्रो. महेंद्र पंवार तथा प्रो.धर्मेन्द्र राठौर के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य महाविद्यालय ने उद्यमिता विकास योजना से आये रिसोर्स पर्सन का स्वागत कर छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बारह दिवसीय यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिए स्वयं का स्टार्ट अप करने के लिये एक महत्वपूर्ण कार्य क्रम है ,जिसके माध्यम से छात्र अपने व्यवसाय आईडिया को कार्य रूप में परिणीत करने के लिए तैयार कर सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस समय मे आप सभी तकनीकी का उपयोग कर अपने कार्य को आसान बना सकते है ।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो.पूजा कुकरेती ने कार्यक्रम की गतवर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा गतवर्ष मे सीड मनी प्राप्त करने वाले प्रिंस मंडल तथा राहुल शाह के विषय में भी चर्चा की ।डॉ. कुकरेती ने सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएँ देते कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है ।

देवभूमि उद्यमिता योजना के रिसोर्स पर्सन डॉ.दीपक चौहान ने गत वर्ष सीड मनी प्राप्त कर्ता प्रिंस मंडल पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्रों के सम्मुख सम्मान पूर्वक बैठाकर सम्मानित किया ।डॉ.चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक छात्र अपने में हीरा है जिसको इस कार्यक्रम के द्वारा तराश कर एक नया मुकाम प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि अपना कार्य करने की संतुष्टि सबसे अलग होती हैं ।अपने कार्य करने से आप रोजगार प्रदाता बन जाते है जो समाज की उन्नति में सहायक होते हैं कुछ गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने छात्रों को कार्यक्रम के प्रति उत्साहित किया ।

इसी क्रम में प्रिंस मंडल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए । उद्यमिता विकास कार्यक्रम के एक और मेंटर डॉक्टर धर्मेंद्र राठौर ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने व्यवसायिक विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा तथा उनको इस 12 दिवसीय के कार्यक्रम में अंत तक बने रहने के लिए प्रेरित किया ।

श्री जोशी जी ने वीर चलचित्र के माध्यम से प्रेरणीय प्रेरक वीडियो के माध्यम से छात्राओं को उद्यमिता के महत्व को बताया तो इधर उद्यमिता विकास कार्यक्रम की मेंटर एवं इस कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर ज्योति खरे ने छात्र छात्राओं को भारत के कई नाम चीन उद्यमियों का उदाहरण देते हुए उन्हें अपने उधम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author