October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ शिविर का आयोजन

Img 20240112 Wa0024

नवल टाइम्स न्यूज़, 12 जनवरी 2024 : आज इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक नियमित शिविर का आयोजन किया गया।

स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर शिविर प्रारंभ किया गया। जिसके बाद स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया साथ ही महाविद्यालय में बनाई गई एनएसएस वाटिका एवम हर्बल वाटिका में पौधों की गुड़ाई की गई।

बौद्धिक सत्र में छात्राओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 वें युवा दिवस के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया गया । तत्पश्चात छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित संस्मरणों एवं घटनाओं को अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों एवं शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।

शिविर का समापन स्वयंसेवा द्वारा संकल्प गीत गाकर किया गया इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉक्टर ललिता जोशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रितुराज पंत, डॉ राजेश चौनवाल, डॉक्टर फकीर नेगी, डॉक्टर दिनेश जोशी, डॉक्टर रेखा जोशी एवम श्री चंद्रशेखर उपस्थित रहे।

About The Author