December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजस्थान: गुरु नानक हाउसिंग कोटा में सामुहिक छट पर्व हर्षोल्लास से मनाया

Img 20241108 103945
  • हमें इसी प्रकार मिल जुलकर अपने पर्वो को मनाना चाहिए

गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि के निवासियों ने छट पूजा पर्व धूमधाम से मनाया।

सूर्य देवता को तीन दिन से निर्जल साधना कर रहीं माता बहिनों ने अर्घ दिया अपनी संतान परिवार राष्ट्र व विश्व कल्याण की प्रार्थना की।

Img 20241108 Wa0010

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि कला संस्कृति समाज सेवी देवेंद्र कुमार सक्सेना, श्रीमती संगीता सक्सेना, श्रीमती राम कुमारी, श्री दिग्विजय नाथ द्विवेदी, नर्मदेश्वर सेवा समिति के हरिओम झा, राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पुरूषोत्तम , श्रीमती ऊषा सिंह,सीमा द्विवेदी, वीर सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार सिंह,रिंकू श्री प्रदीप कुमार सिंह ,श्रीमती करूणा, श्रीमती शकीला खान, आशीष तिवारी, रमेश जी, नीरज गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमान देवेंद्र कुमार सक्सेना ने सभी साधिका माता बहिनों को सम्बोधित करते हुए कि भारत सांस्कृतिक राष्ट्र है यहाँ विभिन्न पर्वो की परम्परा है

हमें इसी प्रकार मिल जुलकर अपने पर्वो को मनाना चाहिए…

 



 

About The Author