कोटा, 3 दिसंबर 2024 : प्रसिद्ध समाजसेवी राजस्थान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन भारतेंदु समिति कोटा के संरक्षक श्रीमान राजेश कृष्ण बिरला का जन्मदिन बिरला परिवार एवं मित्रों ने माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड़ कोटा में मनाया
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने भारत की परिवार व्यवस्था पर प्रज्ञा गीत ” इतने रत्न दिए हैं कैसे जिससे देश महान है।
भारत की परिवार व्यवस्था ही रत्नों की खान हैं।।
कि प्रस्तुति दी कोटा के वरिष्ठ गायक श्री राजीव मल्होत्रा ने मुकेश की आवाज़ का जादू बिखरते हुए ” कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता गाकर व हेमंत कुमार व मुकेश के कुछ लोकप्रिय गीत ” किसी की मुस्कराहटो पर हो निसार आदि सुनाकर शांतनु तापड़िया ने मंत्र मुग्ध कर दिया , रामनारायण मीणा ने प्यार का नगमा है, हमें तुमसे प्यार कितना, गरिमा गुप्ता द्वारा ये तो सच है कि भगवान हैं, कमल कुमार तोसनीवाल द्वारा ये नदियां, नवल जी द्वारा ये ज़मी गा रही है ये आसमा गा रहा है कि शानदार प्रस्तुतियां दी।
राजस्थान रेडक्रॉस रोसायटी, नागरिक सहकारी बैंक , हितकारी सहकारी महिला शिक्षक महाविद्यालय, माहेश्वरी समाज, महिला नागरिक सहकारी बैंक, सहकारी होल सेल भंडार, हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति, कोटा कर्मचारी सहकारी समिति, श्री भारतेंदु समिति कोटा,बिरला आई हास्पिटल, सकल जैन समाज, कायस्थ समाज कोटा व बूंदी, अग्रवाल समाज, कलाल समाज, प्रजापति समाज, सेन समाज, सिख समाज आदि कई समाज के सनातनियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर राजेश बिरला की धर्मपत्नि श्रीमती सूरज बिरला, अनुज श्री हरिकृष्ण बिरला, नरेंद्र बिरला, डाॅ 0 अमीता बिरला, दिशा काबरा सहित बिरला परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
बधाईयाँ देने आए गणमान्य व्यक्तियों में कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा, महापौर श्री राजीव अग्रवाल, कोटा,भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजय, डेयरी अध्यक्ष श्री चैन सिंह राठौर,सक्षम लार्ड कृष्णा स्कूल के सचिव संजय शर्मा, कोटा मार्केटिंग अध्यक्ष श्री निहाल सिंह,हेम राज सिंह हाडा, उप रजिस्ट्रार सहकार श्रीमती बीना बैरवा,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ 0 संगीता सक्सेना, श्री हरिनंद कहार,नीतू सिंह,यज्ञदत हाडा, राघवेन्द्र सिंह ,शैलेंद्र ऋषि, जीवन धर,श्री संदीप सक्सेना,, सुनील जायसवाल, कुल दीप माथुर,
श्री मनोज बैरवा, आर एस चौधरी सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के पत्रकार, साहित्यकार कलाकार समाजसेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन भारतेंदु समिति कोटा के सदस्य कला सेवी श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम 12 बजे आरंभ हुआ तथा सायं साढ़े पांच बजे सम्पन्न हुआ
समापन पर मंच पर श्री राजेश कृष्ण बिरला ने अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में केक काटा ।
आभार भारतेंदु समिति कोटा के अर्थ मंत्री राजेंद्र शारदा ने व्यक्त किया।