राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय ईकाई के तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ – अवसर पर आज 09 नवम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाा।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय में परिसर ग्रीन कैंपस को आकार देने हेतु व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षों की निराई एवं सफाई कार्यक्रम, कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम तथा समीप विष्णु नगर के पास मार्ग की सफाई का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों एवं स्टाफ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य महाविद्यालय में स्वच्छता का परिवेश सतत बनाये रखना तथा छात्रों में शैक्षणिक अभिरुचि के साथ सामाजिक लगाव की भावना का विकास भी करना।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम सत्र का कार्यक्रम समस्त स्टाफ की सहयोग से संपन्न किया गया।

एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के द्वितीय बौधिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मुकेश शाह द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा की अध्यक्षता में जल सरंक्षण एवं स्वच्छता थीम पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्रों को स्वयंसेवकों के कार्यों एवं धर्मों के बारे में अवगत कराया गया।

इसी क्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक एवं वर्तमान स्वरुप के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस पर राष्टीय सेवा योजना के इस सत्र में छात्रों को राष्ट्र सेवा एवं समर्पण के मुलभूत सिदान्तों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये सर्वप्रथम स्वयं को जागरूक रखना और इसके बाद समाज के प्रति सेवा भाव विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी,अनुराधा भी उपस्थित रहें तथा उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा बड- चड़कर प्रतिभाग किया गया।