हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने विगत सप्ताह हुई चेन लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की बाइक व लूटी गई चेन भी आरोपितों के पास से बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर निवासी दुष्यंत सुखीजा की औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद से 9 दिसम्बर को बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी।

वहीं दूसरी ओर इसी दिन 4 दिसम्बर को शिवलोक कालोनी में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चेन छिन ली और दोनों मौके से फरार हो गये। दोनों मामलों में पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने सीआईयू से तकनीकी सहयोग लिया। इलैक्ट्रॉनिक डाटा और अन्य साक्ष्यों का पीछा करते हुए पुलिस टीम जब बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक होटल, होम स्टे पर पहुंची तो दोनों संदिग्धों के वहां पर बतौर पेइंग गैस्ट रुके होने और काउंटर पर कुछ एडवांस जमा किए जाने की पुष्टी हुई।

रजिस्टर इंट्री के लिए जमा किए गए आधार कार्ड का सत्यापन करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों आधार कार्ड फर्जी हैं। इस आधार पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ट्रासपोर्ट नगर गैस प्लॉंट क्षेत्र के पास से एक आरोपित अक्षय निवासी मौहल्ला व थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशांदेही पर चुराई गई बाइक बरामद कर ली।

अक्षय से पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर दूसरे आरोपी रोहन उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 01 सेलू रोड थाना सेलू जिला वरदा महाराष्ट को रेगुलेटर पुल सुमन नगर बहादराबाद जाने वाले रास्ते से पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए वृद्धा से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों दिल्ली मे अमेजन कंपनी में काम के दौरान संपर्क में आकर दोस्त बने थे। कुछ समय बाद पुनः संपर्क होने पर अक्षय ने 3 दिसम्बर को रोहन को कम्पनी में नौकरी करने के बहाने महाराष्ट्र से हरिद्वार बुलाया।

दोनों दोस्त जब मिले तो अय्याशी और कोर्ट कचहरी के लिए खर्च का जुगाड़ करने के लिए दोनों ने प्लान तैयार किया और चोरी कर बुजुर्ग महिला की चैन छीन ली। अक्षय पर दिल्ली के थाना सागरपुर में वर्ष 2017 से लगातार वाहन चोरी व मोबाईल स्नेचिंग के करीब 14 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। ं