Thursday, October 16, 2025

समाचार

रामलीला में हनुमान जी की किरदार निभायेंगें, न्याय विभाग कोटा के विरंची दाधीच

देवेंद्र सक्सेना, कोटा: राघवेन्द्र कला संस्थान कोटा के निदेशक बृजराज गौतम के बताया की राष्ट्रीय दशहरा मेला,कोटा में कई वर्षों से नगर निगम के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी रामलीला का भव्य आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 रात्रि 8बजे से12 बजे तक किया जायेगा।

रामलीला में हनुमान जी की किरदार निभाने वाले न्याय विभाग कोटा में वर्तमान में पदस्थापित कर्मचारी विरंची दाधीच हैंं । संस्थान द्वारा पिछले डेढ़ महीने से गोदावरी धाम पर कलाकार पूर्वाभ्यास कर रहे है।

हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विरंची दाधीच का कहना है उनके अंदर कला उनके पिता स्वर्गीय शिवा शिव दाधीच जी से आई है पिताजी राघवेन्द्र कला संस्थान कोटा से जीवन पर्यंत जुड़कर रहे और पिताजी ने अपनी कला को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे।

उन्हीं की प्रेरणा से आत्मसात कर मैने उनके पदचिन्ह पर ही हनुमान जी की भूमिका में उतारा और ओर समाज को संदेश देने के लिए आज भी रामलीला से जुड़े है और पश्चिमी संस्कृति को बढ़ते देख युवा हमारी सनातन संस्कृति को भूलता जा रहा है, रामलीला के माध्यम से युवाओं को सनातन संस्कृति का जोड़ने का वृहद प्रयास है।

About The Author