कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जा रहे हैं।

इसकी वजह बताते हुए राहुल गांधी ने कहा,’22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम है। हम सभी धर्मों के साथ हैं। मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना।

मुझे मेरे धर्म को शर्ट पर पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि जो भी वहां जाना चाहता है। वो जा सकते हैं। लेकिन हम राजनीतिक इवेंट में नहीं जाएंगें।

 

About The Author