आज दिनांक 17 .02.2025 को रायपुर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में छात्र- परिषद के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक वोकल फाॅर लोकल रखा गया था। जिसमें पोस्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को दर्शाया ।

प्रतियोगिता का आरंभ वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति खरे द्वारा सभी निर्णायक मंडल एवं महाविद्यालय संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर वी. पी. अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनंदन कर किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं के पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रशंसा की एवं सभी छात्र-छात्राओं को छात्र परिषद के महत्व को बताते हुए उसमें अत्यधिक प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में राजनीति विभाग की डॉ0 सरिता तिवारी, हिंदी विभाग के डॉ0 आशुतोष मिश्रा एवं अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 रामचंद्र सिंह नेगी ने अपनी भूमिका निभाई।

उन्होंने पोस्टर में की गई अभिव्यक्ति एवं वोकल फाॅर लोकल से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा तथा पोस्टर में विचारों की अभिव्यक्ति, उनकी रंग संयोजन उनके ज्ञान के आधार आदि के आधार पर अपने निर्णय को दिया। साथ ही पूर्व में हुई निबंध प्रतियोगिता का भी परिणाम घोषित किया गया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ0 रितु कश्यप, डॉ0 सरिता तिवारी एवं सुश्री मनीषा सांगवान ने निभाई।

तत्पश्चात सुश्री मनीषा सांगवान, वाणिज्य विभाग द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं का पृथक पृथक कंसोलिडेटेड निर्णय तैयार कर विजयी छात्राओं की घोषणा की।

जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में विभाग के अनिकेत कुमार, पूजा एवं सोनिका नेगी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । एवं निबंध प्रतियोगिता में कुशाग्र कंसल प्रथम, पूजा द्वितीय एवं कनिष्का पाल तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापक एवं निर्णायक मंडल के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author