राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से नवमतदाताओं के साथ एक अंतर संवाद कार्यक्रम रखा गया।
जिसमे उन्हें अपने मत के महत्व एवम प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्रों की समस्याओं एवम जिज्ञासाओं के समाधान भी बताए गए। निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी प्रो 0 महेंद्र सिंह पंवार द्वारा सभी छात्रों से अपना वोटर आईडी अवश्य बनवाने तथा प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया ।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो 0डी.पी. सिंह ने लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा ये हमारा अधिकार है ,इसका प्रयोग हम सभी को व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम के समापन पर निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से डॉ0 सरिता तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो 0 पूजा कुकरेती,डॉ 0आशुतोष मिश्रा, डॉ0सुमन सिंह गुसाईं ,रीना एवम क्लब के सदस्य अंशुल भारती,दीपक वर्मा,मनीषा,पायल ,अंकित, नासिर आदि उपस्थित रहे।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार