राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को लघु शोध प्रबंध हेतु दिए गए विभिन्न शोध शीर्षकों पर एक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमे छात्र योगेश शर्मा , दीपक कुमार, पूजा राजभर , ज्योति ,राहुल सिंह , शैफाली, रुचि, प्रीति रावत, शीला, ज्योति आदि ने जी – 20,मनरेगा,लोकसभा चुनाव, यूसीसी,राष्ट्रवाद आदि पर अपना प्रिजेंटेशन दिया।
छात्रा छात्राओं ने अपने शोध शीर्षक की उपकल्पना, उद्देश्य , प्राथमिक एवम द्वितीयक स्रोत , पृष्ठभूमि, निष्कर्ष आदि पर बोला। सेमिनार में विभाग प्रभारी डॉ0 सरिता तिवारी ने शोध प्रविधि पर बोलते हुए कहा कि उपकल्पना , शोध प्रबंध का उद्देश्य हमारा बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए, डाटा का संग्रह उनका विश्लेषण निष्कर्ष आदि पर छात्र छात्राओं को उनके द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि एक अच्छा शोध मेहनत का काम है जिसमें आप लोगो का कुशल होना आवश्यक है।
शोध कार्य मौलिक होना चाहिए।उन्होंने कॉपीराइट के विषय मे भी छात्रों को अवगत कराया।प्राध्यापिका रीना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध हेतु समस्या का चयन और उसकी उपयोगिता को दर्शाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने प्रश्नावली को कैसे तैयार किया जाए, सर्वेक्षण की विधि , प्रतिदर्श के चयन के विषय में बताया।
उन्होंने शोध हेतु अच्छी वेबसाइट एड्रेस को भी बताया ताकि शोध संबंधी लेख देखे जा सके ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 वी0के0अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विभाग के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर छात्र /छात्राएं आकृति, दिव्यांजलि, निकेता तनिषा,मानसी,मधु पंवार आदि उपस्थित रहे।