October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राष्ट्रीय पोषण मिशन को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो करेगा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Img 20240911 165529

हरिद्वार, 11 सितम्बर: भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (केंद्रीय संचार ब्यूरो ) की प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वाधान में 12 और 13 सितंबर से दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है।

जिसका शुभारंभ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल एवं जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब में देते हुए बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र संचार ब्यूरो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा सरकार की योजनाओं, उपलब्धियां और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों रैलीयों, चित्र प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है ।

हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें सभी जांच और स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी ।

साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार के विषय में जानकारी देगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम 12 और 13 सितंबर को आयोजित होगा।

प्रेस वार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून से आजाद सिंह राणा, बख्तावर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।

About The Author