आज दिनांक 1/3/24 को राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियों ने थत्यूड बाजार में स्वच्छता रैली निकाली ।
रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता कैंतुरा, डॉक्टर अंचला नौटियाल, डॉक्टर शाह , डॉक्टर अखिल गुप्ता, एनएसएस सहायक श्री महावीर प्रसाद एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।
थत्यूड बाजार में व्यापारियो की जानकारी हेतु साइबर क्राइम पर आधारित नुकाड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
ऑनलाइन पेमेंट पर जानकारी देते हुए ,ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में सतर्क करवाया।
इस कार्यक्रम में उपासना,संतोषी,आरती, भारती, शीतल, राहुल, अमन, संजय, खुशी, शिवानी, पायल आदि उपस्थित हुए।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।