Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जी द्वारा ”राम सुमिरले” पोस्टर प्रथम का विमोचन

Img 20240113 125604

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जी द्वारा ”राम सुमिरले पोस्टर’ प्रथम का विमोचन

प्रसिद्ध गायिका आस्था सक्सेना की आवाज ….

धर्मराज जी के हाथों अयोध्या का निमंत्रण मिला….
राम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका आस्था सक्सेना (ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ अभियान चिकित्सा विभाग कोटा राजस्थान सरकार ) के गाये गीत के बेनर का प्रथम विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जी आदरणीय धर्मराज जी ने किया ।

उन्होंने देवेन्द्र सक्सेना संगीता सक्सेना एवं आस्था सक्सेना को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण एवं पीले चावल दिए
इस अवसर पर गीत के लेखक विष्णु शर्मा ”हरिहर ”, अध्यक्ष चित्तौड़ प्रांत अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,संगीत संयोजक संगीता सक्सेना, तबला वादक संस्कृति सेवी देवेन्द्र कुमार सक्सेना , शिक्षक प्रांत प्रतिनिधि श्री नवल किशोर शर्मा ,डॉ 0 नेहा ,दर्शिता ,तनिक्षा, शुक केशव आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सूत्राधार गायिका आस्था सक्सेना को साहित्यकार विष्णु शर्मा हरिहर ने जन्म दिवस की गीतमयी बधाई दी ।

About The Author