• कु0वि0वि0 नैनीताल को एमईआरयू के लिऐ चयनयित होने पर जताई खुशी

आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित सहित समस्त स्टॉफ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने बताया कि ये कांफ्रेंस केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पीएम-उषा कार्यक्रम को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नेरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्र को समर्पण किया गया।

साथ ही प्राचार्य ने बताया कि ये हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालयों में बहुविधात्मक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) स्थापित करने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर 26 विश्वविद्यालय को चयनित किया गया है।

जिसमें उत्तराखंड राज्य सरकार के नेतृत्व एवं माननीय कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो0 डी0 एस0 रावत के मार्गदर्शन में हमारे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का चयन एमईआरयू के अंतर्गत केंद्र स्थापित किए जाने हेतु किया है।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने के बाद कई शोध एवं अनुसंधान के कार्य किए जाएंगे जिससे राज्य के साथ ही राष्ट्र के विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर प्रो0 टी0बी0 सिंह, प्रो0 नरेंद्र कुमार, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 फकीर, डॉ0 ललिता जोशी, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 नीता साह, डॉ0 प्रभा, डॉ0 चन्द्र प्रकाश, डॉ0 दिनेश जोशी, डॉ0 राजेश चौनवाल, डॉ0 विद्या, डॉ0 विभा, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 गीता पंत, डॉ0 बीना जोशी, डॉ0 प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।