December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राहुल गांधी को झटका: संसद सदस्यता हुई रद्द, 2024 का चुनाव लड़ना भी हुआ मुश्किल

राहुल गांधी को बड़ा झटका कोर्ट से फैसला आने के बाद उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई।

सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने पर उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाती।

सूरत कोर्ट के फैसले के बाद से ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही थी।

इतना ही नहीं सजा की अवधि पूरी करने के बाद छह वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य भी होते हैं।

About The Author