दिनांक 29-12-2023 को रा०महा० बलुवाकोट मे प्रभारी प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार की अध्यक्षता मे देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की नोडल अधिकारी डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा उद्यमिता व स्वरोजगार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजन्टेशन के माध्यम से उद्यमिता, स्टार्ट अप, स्वरोजगार विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
उन्होने उद्यमिता, कार्यप्रणाली, प्रबंधन, प्लानिंग को फ्लो चार्ट के माध्यम से समझाया तथा इंटरप्योनरशिप के प्रमुख व्यक्तिवों के बारे मे बताया।
कार्यक्रम के अगले चरण मे डाँ० संदीप कुमार ने उत्तराखण्ड मे स्वरोजगार के अवसर विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।
उन्होने विभिन्न स्थानीय उत्पादों के बारे मे जानकारी प्रदत्त की। कार्यक्रम का संचालन डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा व डाँ० नक्षत्र पाठक द्वारा किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार द्वारा उद्यमिता विकास योजना के क्रियान्वयन मे महाविद्यालय से हर संभव सहायता व सहयोग का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम मे डाँ० सुधीर जोशी, डाँ० के०एस० राना, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्रीमती अनीता, श्री मनोज मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे मीडिया प्रभारी श्री विकास सिंह द्वारा चित्रांकन और वीडियोग्राफी की गयी।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज