January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० इंटर कालेज पोखरी में अपराध मुक्त समाज के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान

नशा मुक्त और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस चौकी गजा के प्रभारी नवीन नौटियाल ने पदभार ग्रहण करते ही विभिन्न विद्यालयों व कस्बों में जाकर जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है

उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम तथा नशा करोबार को रोकने के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ कमर कस ली है ,इसी क्रम में राजकीय इंटर कालेज पोखरी व पोखरी कस्बे में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।

राजकीय इंटर कालेज पोखरी में विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए गजा चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल ने कहा कि साइबर क्राइम ,नशा कारोबार,तथा महिला हिंसा को रोकने के लिए जहां पुलिस तत्पर रहती हैं वहीं जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा, नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है, छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि भविष्य की नींव आप सभी हैं सशक्त, समृद्ध राज्य के लिए स्वस्थ मस्तिष्क होना चाहिए,इसके लिए ग्रामीणों को भी सहयोग करना होगा , पोखरी बाजार में भी सभी व्यापारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

,इस अवसर पर पुलिस चौकी गजा धनसिंह उनियाल के अलावा कालेज प्रधानाचार्य गुमान लाल बैरवाण, शिक्षक दाता राम, संजय सिंह नेगी, श्रीमती पुष्पा राणा, शकुंतला परमार, सुमित्रा, प्रधान मणगांव विनोद सिंह चौहान,दाबडा रामलाल गैरोला, राजेन्द्र तडियाल, जोत सिंह असवाल, पूरण सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित 90 छात्र, छात्राएं शामिल हुए।

About The Author