- सुर्य की पहली किरण के साथ प्रभातफेरी में गूंजा राम नाम
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रातः हनुमान मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई।
प्रभातफेरी में ढोलक मंजीरे के साथ नृत्य करते हुए और गाते हुए प्रोफेसर, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने श्री राम चन्द्र के नाम का गुणगान किया।
राम राम जे राजा राम की स्वर लहरीयों से गलियां गूंज उठी, …..राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी …., श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन …, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में …..जैसे गीतों का गान करते हुए श्री राम मंदिर तालाब की पाल पर पहुंचे व श्री राम परिवार की पूजा अर्चना की।
शोभा यात्रा में पूर्व सहायक निदेशक श्री के एम गवेन्दरा ,पूर्व प्राचार्य श्री सतीश सारस्वत ,प्रो 0 तम्बोली ,सांस्कृतिक मंच प्रभारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा सदस्य डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी डॉ0 पुनीता श्रीवास्तव डॉ0 श्रुति डॉ0 संतोष कुमार मीणा, डॉ0 बिंदु चतुर्वेदी, डॉ0 दीपा स्वामी, डाॅ0 मनीषा शर्मा, डाॅ0 हिमानी सिंह, डॉ0 बीनू कुमावत , डॉ0 यशोदा मेहरा, श्रीमती मिथलेश सोलंकी, डॉ धर्म सिंह मीणा, तबला वादक श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, आशिमा सिंह, श्री महुराज राव, श्री राम कुमार, श्री राजकुमार यादव, सुश्री मानसी दाधिच, सुश्री प्रियंका जैन एवं सुश्री योगिता मीणा सहित बड़ी संख्या में संगीत विभाग एवं एन.एन.एस की छात्राएं उपस्थित हुई।
प्रभातफेरी झालावाड़ रोड से़ किशोर सागर तालाब कला दीर्घा होते हुए महाविद्यालय के हनुमान मंदिर पहुंची समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आभार सांस्कृतिक प्रभारी प्रेरणा शर्मा जी ने किया।