December 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय अगरोड़ा, मे हुआ नई पीटीए कार्यकारिणी का हुआ गठन

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: शहीद श्रीमती धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, धारमंडल टिहरी गढ़वाल मे शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के संरक्षत्व मे आज संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने कहा कि जन सहभागिता बढ़ाने, विद्यालयों के सफल संचालन, छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिलाने तथा शिक्षक अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए पीटीए का गठन किया जाता है।

इस प्रक्रिया मे अभिभावक एवं शिक्षक दोनों की भागीदारी जरूरी होती है। इस कार्यक्रम मे सर्व सम्मति से श्री विजयपाल सिंह नेगी अध्यक्ष, श्रीमती सुरमा देवी उपाध्यक्ष, डॉ० विजयराज उनियाल सचिव, श्रीमती रीना देवी सहसचिव तथा श्री कमलेश्वर उनियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यो मे श्री सोहन सिंह तथा श्रीमती मकानी देवी का चयन सर्वसम्मति से हुआ‌।

इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विजयपाल सिंह नेगी तथा सदस्यो ने कार्यक्रम मे अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पीटीए समिति के संयोजक डॉ० विजयराज उनियाल तथा सदस्य डॉ० किशन लाल शाह ने पीटीए बैठको के उद्देश्यो पर चर्चा की तथा नई कार्यकारिणी का गठन मे सहयोग किया।

कार्यक्रम का संचालन पीटीए समिति के सदस्यो डॉ० आराधना बंधानी एवं डॉ० प्रमोद सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावको एवं पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author