राजकीय महाविद्यालय कमाद टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम केचछू मैं 6 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है, शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर गोरी सेवक ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान रमेश सिंह को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रवीन के द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

प्राचार्य महोदय के द्वारा स्वमसेवियो को शिविर की शुभकामनाएं दी गई उनके मनोबल को बढ़ाया गया और शिविर की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके पश्चात बौद्धिक सत्र के अंतर्गत डॉक्टर शेफाली शुक्ला के द्वारा महिला सुरक्षा एवं कानून विषय पर व्याख्यान दिया गया इसी क्रम में विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

इस अवसर पर डॉ शेफाली शुक्ला. डॉ राकेश नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉक्टर बीना रानी, डॉ शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह श्री दिनेश सिंह एवं संजय बढानी आदि उपस्थित रहे।

About The Author