राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह आज संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि श्री बिजू सेबेस्टियन, प्रबंधक मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णा डबराल द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं विश्व अतिथि विजू सेबेस्तियन द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई l प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खेलना न सिर्फ एक इंसान को मेहनत व लगन के बूते योग्य बनाता है बल्कि उसे एक सशक्त इंसान भी बनाता हैl
महाविद्यालय में ओवर ऑल चैंपियन बालिका वर्ग में कुमारी काजल बीए प्रथम वर्ष एवं बालक वर्ग में दिग्विजय सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष रहे l विशिष्ट अतिथि बिज्जू सेबेस्टियन ने कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि खेलों में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करना चाहिए l
समापन के अवसर पर प्राचार्य एवं विशेष अतिथि महोदय द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें वॉलीबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष एवं उपविजेता बीए द्वितीय वर्ष की टीमें रही l जबकि वॉलीबॉल बालिका वर्ग में विजेता बीएससी प्रथम वर्ष एवं उपविजेता बीए द्वितीय वर्ष की टीमें रही l शतरंज बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शालिनी, द्वितीय स्थान दिव्य रतूड़ी व बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित प्रताप एवं द्वितीय स्थान प्रवीण पाल रहे l
कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पूजा एवं द्वितीय स्थान प्रीति राणा रहे व बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रवीण पाल एवं द्वितीय स्थान गणेश ने प्राप्त किया l 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में काजल, गंगा, अमिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग में दिग्विजय, कृष्णा मिश्रा, केशव भट्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे l
800 मीटर दौड़ में करिश्मा, मिनाक्षी एवं पूनम व बालक वर्ग में विकास महर, विष्णु सिंह, कृष्णा मिश्रा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे l बैडमिंटन बालक वर्ग में शैलेंद्र, दिग्विजय सिंह व बालिका वर्ग में शालिनी, प्रीति राणा अव्वल रही l गोला फेंक प्रतियोगिता में गोपीचंद, दिग्विजय सिंह, केशव भट्ट एवं बालिका वर्ग में दीपिका पवार, स्वाती एवं श्वेता विजेता रहे l योग प्रतियोगिता बालक वर्ग में सौरव, रोहित एवं रोहित कुमार व बालिका वर्ग में सीता, कसक नौटियाल एवं राखी पवार विजेता रही l
अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि, प्राध्यापकों, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया l