राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया l

पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जिसे 22 अप्रैल को विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है l इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी l अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रतिवर्ष मनाया जाता है l

इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है “हमारे ग्रह में निवेश करें ”

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने अपने संबोधन से किया, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से पृथ्वी के संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे तभी पृथ्वी दिवस आयोजित करने का उद्देश्य सार्थक होगा l

समाज शास्त्र के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह ने विश्व पृथ्वी दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए l

वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम सब साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त बनाएं और पृथ्वी का संरक्षण करें l प्राकृतिक संपदा को बचाएं और आने वाले कल को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाएं l

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल ने किया l