राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वधान में योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह के उद्बोधन से हुआ l कार्यशाला के मुख्य वक्ता व योग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल ने कार्यशाला के विषय के संबंध में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और कहा कि आजकल लोग स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए योग की ओर आकर्षित हो रहे हैं l इसलिए कुशल योग शिक्षकों की मांग बढ़ रही है l योग शिक्षक करियर भी आकर्षक हो रहा है, क्योंकि विकासशील एवं विकसित समाज दोनों द्वारा योग को महत्व दिया जा रहा है l योग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद हेल्थ रिजॉर्ट ,स्कूल ,स्वास्थ्य केंद्र, योग थैरेपिस्ट, योग प्रशिक्षु, जिम आदि में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं l योग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं l भारत में योग प्रशिक्षण हेतु अनेकों संस्थान हैं जहां से योग डिप्लोमा, डिग्री, पीजी, एवं पीएचडी तक की शिक्षा ग्रहण की जा सकती है l इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ कृष्णा डबराल, सदस्य डॉ बृजेश चौहान, डॉ आलोक बिजलवान आदि उपस्थित रहे l