राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में अमर शहीद, महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरपालिका चिन्यालीसौड़ अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री जोत सिंह बिष्ट थे l सर्वप्रथम महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि द्वारा श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं अतिथियों के सम्मान में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने श्रीदेव सुमन के संघर्षों, राजशाही के खिलाफ दिया गए बलिदान की विस्तृत चर्चा की, साथ ही युवाओं से अपील की कि जीवन का कार्यकाल भले ही छोटा हो लेकिन ऐसा काम करो कि लोग तुम्हें याद करें, साथ ही प्राचार्य महोदय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है, उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति भी बच्चों एवं स्थानीय लोगों को जागृत किया l
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार ने श्रीदेव सुमन के जीवन चरित्र एवं संघर्षों पर अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक और सचेत रहना होगा तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं l
मुख्य अतिथि द्वारा श्रीदेव सुमन एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कृष्णा डबराल द्वारा किया गया l अंत में समाज शास्त्र के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l lतत्पश्चात प्राचार्य महोदय एवं मुख्य अतिथि के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया l
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉक्टर खुशपाल सिंह, डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉक्टर दीपक, मोहन लाल साह, श्रीमती संगीता थपलियाल, मदन सिंह, रोशन जुयाल, सुखदेव नेगी, स्वर्ण सिंह, सुनील गैरोल,सुरेश रमोला, हिमानी रमोला, नरेश, जयप्रकाश भट्ट, संजय आदि उपस्थित रहे l