December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में याद किए गए कारगिल शहीद

 

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई l

कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है l इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ l कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु दिवस मनाया जाता है l

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि 26 जुलाई हमारे देश के इतिहास में कारगिल विजय दिवस के रूप में अंकित है l अपने प्राणों की परवाह न करके दुश्मनों की कोशिश नाकाम करने वाले उन वीर सैनिकों को मैं शत शत नमन करता हूं l

इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजलवान, डॉ दीपक, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, संगीता थपलियाल, सुखदेव सिंह नेगी, हिमानी रमोला, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थे l

About The Author